इन होठों से बात हमेशा , असल प्यार की निकलेगी
इस दिल से जब भी निकलेगी ग़ज़ल प्यार की निकलेगी
चाहे जितनी नफरत डालो कितना भी बारूद भरो
इस मिट्टी से जब निकलेगी फसल प्यार की निकलेगी
डॉ उदय 'मणि'कौशिक
नव वर्ष २०२४
1 year ago
जनकवि स्व . श्री विपिन 'मणि' एवं विख्यात चिकत्सक और युवा रचनाकार डॉ . उदय 'मणि' कौशिक की उत्कृष्ट हिन्दी रचनाएँ ....
2 comments:
बहुत बढिया मुकत्क है।बधाई।
जरुर पढें दिशाएं पर क्लिक करें ।
Banglore mai hue dhamake dukhad hai.
AApne acha sher likha hai.
Post a Comment